राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार 1 साल: 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

सरकार के एक साल पूरा होने के जश्न में जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजनों की शुक्रवार को शुरुआत हुई. पहले कार्यक्रम के रूप में रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ. जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए बीमारियों से दूर रहने का संदेश दिया गया.

run for healthless, राजस्थान में शहरवासी ने लगाई दौड़, करौली न्यूज, karauli news
रन फॉर निरोगी राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

By

Published : Dec 20, 2019, 12:08 PM IST

करौली.सरकार के एक साल पूरा होने के जश्न में जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजनों की शुक्रवार को शुरुआत हुई. पहले कार्यक्रम के रूप में रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ. रन फोन निरोगी राजस्थान को जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फोर निरोगी राजस्थान शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरता हुआ मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ.

रन फॉर निरोगी राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान योजना प्रारंभ की है. सरकार के एक साल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों को जागरुक करने के लिए और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए संदेश दिया गया है.

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर निरोगी राजस्थान की परिकल्पना लेते हुए, जिले में रन फोर निरोगी राजस्थान रैली का आयोजन किया गया है. रैली को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ेंःकरौली में करीब 300 साल पुराना मंदिर तेज बारिश के बीच हुआ धराशायी

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई. रैली का प्रमुख उद्देश्य निरोगी राजस्थान हम ऐसी परिकल्पना लेकर चलें. जनता को जागरुक करें, जिससे रोग न हो. मूल स्टेज पर ही बीमारियों को रोका जाए. जिससे इलाज में ज्यादा पैसा खर्च न हो. इस अवसर पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, चिकित्सा विभाग के विभागीय कर्मचारी एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details