राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टाइगर हमले में युवक की मौत मामलाः मुआवजे की मांग को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण...कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - news of Karauli

करौली में बीते दिनों बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Attack on tiger youth,जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 16, 2019, 7:15 PM IST

करौली. सपोटरा उपखंड के अन्तर्गत सिमर बाग में बीते दिनों T-104 बाघ के हमले में पिंटू माली की मौत से क्षेत्र के ग्रामीण लामबंद हो गए है. पिंटू की मौत के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. वहीं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 10 बीघा जमीन देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

टाइगर के हमले से युवक की मौत

पिंटू की मौत के बाद परिजनों का आर्थिक स्रोत लगभग बंद हो गया है. ऐसे में सरकार को मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. जिससे कि उनका जीवन यापन हो सके.वहीं ग्रामीणों ने बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

ग्रामीणों का कहना है की बाघ के हमले में मौत होने से बा के भय से लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. जिसके कारण खेतों में खड़ी फसल को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे है. वहीं बाघ अभी भी क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जिससे लोग दहशत में है. ऐसे में प्रशासन को जल्द ही इसका समाधान करना चाहिए.

आपको बता दें की सपोटरा के सिमर बाग में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद वन विभाग की ओर से 4 लाख और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है.. वहीं जिला वन विभाग की टीम सहित कोटा, रणथंभौर, जयपुर जिलों की टीम भी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details