किरोड़ी लाल मीणा ने प्रशासन से की वार्ता करौली.जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित नारौली डांग मोड़ पर मंगलवार को नाली खुदाई के दौरान जेसीबी की चपेट में आकर शिव मंदिर भरभराकर ढह गया था. मंदिर के मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद बुधवार को नाराज सर्व समाज और भाजपाइयों ने शव को लेकर मृतका के घर के बाहर धरना दे दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी घटना में मृतक आश्रित को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने के साथ 5 सूत्रीय मांगों पर अड़े गये.
इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल ने प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर धरना समाप्त कराया. वार्ता में सहमति बनने के बाद 24 घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल मंगलवार को नाली खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट में आने से शिव मंदिर ढह गया था. इसमें मंदिर के अंदर पूजा कर रही दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को जयपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही महिला सीमा देवी पत्नी शिवजी गुप्ता की मौत हो गई थी.
पढ़ें.Karauli Temple Collapse Case: महिला के शव संग धरने पर बैठा सर्व समाज, रखी डिमांड
इसके बाद शव सपोटरा कस्बे मे पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया. आक्रोशित सर्व समाज के लोग और भाजपाई शव को लेकर मृतका के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और 5 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने तक धरने पर से उठने से साफ मना कर दिया है. धरना की सूचना मिलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सपोटरा पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से मांगों को लेकर जानकारी ली. किरोड़ी मीणा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर धरने को समाप्त कराया जिसके बाद महिला के अंतिम संस्कार किया गया.
इन मांगो पर बनी सहमतिछ
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों और सर्व समाज के लोगों ने आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, आश्रित परिजन को सरकारी नौकरी देने सहित पांच सूत्रीय मांग की थी. जिला प्रशासन के अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ सहित अन्य अधिकारियों के साथ 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की जिसमें 10 लाख रुपए देने और भारतीय जनता पार्टी की ओर से 11 लाख रुपये देने यानी की कुल 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और मृतक के परिजन को संविदा पर नौकरी देने के साथ शिव मंदिर का दोबारा से निर्माण करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी है.