राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Temple Collapse Case: महिला के शव संग धरने पर बैठा सर्व समाज, रखी डिमांड - rajasthan hindi news

करौली स्थित शिव मंदिर के ढहने से महिला की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है (Karauli Temple Collapse Case). सर्व समाज उसके शव संग धरने पर बैठा है. उनके समर्थन में भाजपा नेता भी आ गए हैं.

Karauli Temple Collapse Case
Karauli Temple Collapse Case

By

Published : Jan 18, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 2:30 PM IST

धरने पर बैठा सर्व समाज

करौली. सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित नारौली डांग मोड़ पर मंगलवार को नाली खुदाई के दौरान पास स्थित शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया था (Karauli Temple Collapse Case). इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक परिवार संग सर्व समाज मुआवजे की डिमांड कर रहा है. उन्हें इसमें स्थानीय भाजपा नेताओं का साथ भी मिल रहा है. शिव मंदिर के ढहने पर रोष जताते हुए सपोटरा का बाजार बुधवार को बंद रहा.

धरने पर बैठा सर्व समाज-शिव मंदिर के भर भराकर गिरने के बाद मलबे में दबने से सीमा देवी नाम की महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद बुधवार को नाराज सर्व समाज और भाजपाई महिला के शव संग धरने पर बैठ गए. सभी मृतक के घर के बाहर ही बैठे हैं. इस हादसे की जद में आए एक पुरुष और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वार्ता विफल- इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार और एएसपी सुरेश मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से समझाइश की. एडीएम मुरलीधर ने कहा कि प्रशासन के दायरे में जो भी आर्थिक सहायता दी जा सकती है वह देने के लिए तैयार हैं. वहीं एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-Temple collapsed in Karauli: JCB की चपेट में आने से भरभराकर गिरा शिव मंदिर, हादसे मे एक की मौत, कई जख्मी

5 सूत्रीय मांगें-भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया परिवार संग है. उन्होंने डिमांड साझा की. बोले मंदिर साजिश के तहत ढहाया गया है इसलिए ठेकेदार और उसके सहयोगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कार्रवाई की जाए, मृतका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने के साथ आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए, गंभीर रूप से घायल एक महिला को 20 लाख रुपए और घायल एक पुरुष को 10 लाख रुपए बतौर मुआवजा थमाया जाए. इसके अलावा उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जिन्होंने मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज तिया था. इसके अलावा शिव मंदिर का दुबारा से निर्माण करवाया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा.

क्या हुआ था?-आपको बता दें कि 17 जनवरी 2023 को नाली खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट में आने से शिव मंदिर ढह गया था. जिसमें मंदिर के अंदर पूजा कर रही दो महिलाएं और एक पुरुष चोटिल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को जयपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही घायल महिला सीमा देवी (पत्नी शिवजी गुप्ता) की मौत हो गई थी. जिसके बाद बुधवार को शव सपोटरा कस्बे मे पहुंचा तो आक्रोशित सर्व समाज के लोग और भाजपाई शव को लेकर मृतका के घर के बाहर धरने पर बैठ गए.

Last Updated : Jan 18, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details