करौली. विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस का संक्रमण देश सहित प्रदेश में दिनो दिन रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शासन से प्रशासन तक के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आमजन से लॉकडाउन का पालन करने, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की लोग पालना करें, अपने घरों में रहे, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई हैं, तो उन पर लोग अनावश्यक भीड़ भी न लगाएं. शुरुआत में देखने में आया था कि लोग उत्तेजित होकर सामान के लिए भाग रहे थे. ऐसे में लोगों की सेफ्टी महत्वपूर्ण है. लोगों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन आमजन के लिए मुस्तैद है.
पुलिस अधीक्षक ने की जनता से घर पर रहने की अपील लोगों को जिस चीज की जरूरत है. उसको पहुंचाने का प्रशासन प्रयास कर रहा है. वहीं अभी तक करौली में एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. जो भी तीन केस पॉजिटिव आए हैं, वह जयपुर में आए हैं. जिले के लिए राहत की खबर यह है कि वह लोग भी जिले से एक माह से अधिक समय से बाहर थे. फिर भी पुलिस प्रशासन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्क है. अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की गई है कि अगर करौली में कोई केस कोरोना वायरस पॉजिटिव निकलता है, तो कैसे उनसे निपटना है. उसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
पढ़ें:जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive
पुलिस अधीक्षक ने करौली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आमजन अपने घरों में रहे और राजस्थान पुलिस का सहयोग करे. अनावश्यक पुलिस को परेशान ना करे. लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे, तो पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण को रोकने के जो भी उपाय होंगे, उनको पुलिस-प्रशासन करेगा. वहीं अगर लोग घर में रहेंगे तो कोरोना वायरस घर में प्रवेश नहीं करेगा. बाहर रहेंगे तो कोरोना वायरस को लेकर घरों में जाएंगे. इसलिए लोग घरों में रहें, अपना ध्यान रखें.