राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः लाइब्रेरी को संचालित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र - Indefinite picket

राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय को सुचारू रूप से संचालित करने लिए महाविद्यालय के छात्र सोमवार को कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को चेतावनी दी की अगर हमारी मांग जल्द नहीं सुनी गई तो मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

Students sit on dharna demanding to operate library, karauli news, करौली न्यूज

By

Published : Oct 14, 2019, 7:45 PM IST

करौली.जिले के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों का एक गुट कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया. बता दें कि महाविद्यालय में पुस्तकालय को सुचारू रूप से संचालित करने लिए के लिए छात्र धरने पर बैठे है.

लाईब्रेरी को संचालित करने की मांग को लेकर छात्र बैठे धरने पर

छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को चेतावनी दी कि अगर हमारी मांग जल्द नहीं सुनी गई तो मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्राचार्य की होगी. वहीं छात्र नेता राजेन्द्र मनेमा और नरेंद्र चौधरी ने बताया की महाविद्यालय में संचालित पुस्तकालय सत्र शुरू होने से बंद पड़ा हुआ है. जिससे महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

पढ़ेंःकरौली: हिंडौन में स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

छात्रों ने कहा कि पुस्तकालय को सुचारू रूप से चालू करवाने के लिए प्राचार्य को स्थानीय महाविद्यालय के छात्रों ने दस अक्टूबर को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीणा ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिस पर सोमवार को प्राचार्य के गलत कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है. वहीं राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीणा ने बताया की पुस्तकालय अधीक्षक का पद रिक्त होने के कारण महाविद्यालय की लाइब्रेरी सुचारू रूप से नही चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details