मेहंदीपुर (करौली). विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के बाहर से ही बालाजी महाराज के दर्शन किए. दर्शन के उपरांत मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की.
शिष्टाचार भेंट के दौरान एसपी और महंत महाराज के बीच मंदिर की गतिविधियों और आध्यात्मिक विचारों को लेकर चर्चा हुई. महंत महाराज ने एसपी को बालाजी मंदिर के नवीनीकरण निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. मंदिर के नए स्वरूप में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.