करौली.बालघाट थाने मे नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पहली पर शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर एसपी को ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
करौली: एसपी ने बालघाट थाने का किया निरीक्षण, पेंडिंग मामलों को शीघ्र निपटाने के दिए निर्देश
करौली में नवनियुक्त एसपी अनिल कुमार ने बालघाट थाने का दौरान किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से अपराधों के पेंडिंग मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए.
नवनियुक्त एसपी अनिल कुमार ने शनिवार को करौली के बालघाट थाने का दौरान किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से अपराधों को लेकर चर्चा की और साथ ही पेंडिंग पड़े मामलों को शीघ्र से शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी खनन व नशे के कारोबार को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया.
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि बालघाट थाने में रिकॉर्ड और पेंडिंग कार्यों पर कार्य सही गति और दिशा में चल रहा है. जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.