करौली.राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से लगाए गए लॉकडाउन के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिले के कुड़गांव, सपोटरा सहित कैलादेवी पुलिस थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की धरातल पर करवाई जा रही पालना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी थाना अधिकारियों को इस भीषण कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा बुधवार को अचानक से जिले की पुलिस के द्वारा लॉकडाउन की जा रही पालना की समीक्षा के लिए निकल पड़े, लेकिन जैसे ही पुलिस अधीक्षक ने बाजारों की सड़कों पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के साथ सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालना करवाने के लिए पुलिस जवानों को सड़कों पर खड़ा पाया तो आगे निकल पड़े और कुड़गांव पुलिस थाने पर पहुंच कर थाने की स्थिति का जायजा लेते हुए थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह से कुडगांव कस्बे में करवाई जा रही लॉकडाउन की पालना की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा कुडगांव थाने से सपोटरा पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सपोटरा पुलिस थाने पर पहुंचकर थानाधिकारी बनवारी लाल मीना से थाना क्षेत्र में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की पालना को लेकर जानकारी ली. साथ ही पुलिस प्रशासन और उपखंड प्रशासन की सख्ती से सपोटरा बाजार की सड़कों पर पसरे सन्नाटे पर संतुष्टि जाहिर की.
पुलिस अधीक्षक ने की लोगों से अपील