राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: SP ने सपोटरा थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Rajasthan News

करौली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मंगलवार देर शाम को सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. एसपी ने थाने का निरीक्षण कर थानाधिकारी को पेंडिंग मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार कर उनके फोटो चस्पा करने के निर्देश दिए.

करौली एसपी का दौरा, सपोटरा थाने का निरीक्षण, Sapotra police station inspection
सपोटरा थाने का निरीक्षण

By

Published : Jul 21, 2020, 10:58 PM IST

करौली.जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मंगलवार देर शाम को सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां पुलिस अधीक्षक ने थाने पर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. सपोटरा थाने पर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इस दौरान एसपी ने कंप्यूटर ऑपरेटर रुम, मालखाना आदि का जायजा लिया.

थाने का निरिक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए. साथ ही कहा कि क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार कर उनके फोटो चस्पा किए जाए. उन्होंने थानाधिकारी को थाने पर लंबित चल रहे हैं मुकदमों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने थानाधिकारी हरजी लाल यादव से कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और जिले में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करना है.

ये पढ़ें:करौली: बांध में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से मुताबिक होते हुए कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद सपोटरा क्षेत्र का पहला दौरा किया है. थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. थानाधिकारी को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सेवा देना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. साथ ही अवैध बजरी खनन, ओवरलोड वाहन, नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम ने व्यापारी संगठनों के साथ की बैठक

करौली शहर में पिछले दो दिनों में एक साथ कोरोना संक्रमितों के 63 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस संबंध में मंगलवार को एडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने करौली शहर में 22 से 31 जुलाई तक दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. इसके अलावा व्यापारियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details