राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: SP ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही

करौली में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मंगलवार को महावीरजी इलाके के दौरे पर रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में जन सहयोग से बने स्वागत कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया. एसपी ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Karauli News, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा
करौली में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने महावीरजी इलाके का किया दौरा

By

Published : Aug 12, 2020, 2:25 AM IST

करौली.जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मंगलवार को महावीरजी इलाके के दौरे पर रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में जन सहयोग से बने स्वागत कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया. साथ ही क्षेत्र के लोगों की जनसुनवाई कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

करौली में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने महावीरजी इलाके का किया दौरा

पढ़ें:SPECIAL: कमजोर मानसून की बेरुखी झेल रहा हाड़ौती संभाग, 4 लाख बीघा से अधिक भूमि पर नहीं हुई बुवाई

थानाधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक थाना परिसर में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं. आमजन में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से तैयार किए गए स्वागत कक्ष का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर और विधिवत पूजा के बाद किया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों से प्रमुख समस्या और कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर पुलिस के सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि रोड जाम और प्रदर्शन करने से पुलिस के काम में रुकावट होती है. अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी के सहयोग से क्षेत्रीय समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: ब्लास्टिंग से परेशान लोगों में रोष, सुनवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के मुताबिक होते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ ही क्षेत्र की जनता को अच्छी पुलिसिंग मिल सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details