राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में करौली का जवान हुआ शहीद, जिले में दौड़ी शोक की लहर - नक्सलियों के साथ मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षबलों और नक्सली मुठभेड़ में करौली जिले का जवान शिवनारायण मीना शहीद हो गया. शहीद जवान शिवनारायण मीना की मौत की खबर से गांव कोडिया सहित आसपास के गांव में शोक की लहर छा गई.

करौली की जवान शहीद, jawan martyr of karauli
करौली का जवान हुआ शहीद

By

Published : Jul 20, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 10:33 PM IST

करौली.छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षबलों और नक्सली मुठभेड़ में करौली जिले के श्रीमहावीरजी के गांव कोडिया निवासी 45 वीं बटालियन का जवान शिवनारायण मीना शहीद हो गया. शहीद जवान शिवनारायण मीना की मौत की खबर से गांव कोडिया सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर छा गई.

पढ़ेंःगहलोत सरकार की घोषणा, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की अवधि के लिए वाहनों को टैक्स में छूट

जानकारी के मुताबिक कोडिया गांव निवासी ओंकार मीना के पुत्र शिवनारायण आईटीबीपी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात था. नक्सलियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में जवान शिवनारायण शहीद हो गया. जिसकी सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में चारों तरफ मातम छा गया है.

बता दें कि छतीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. एनकाउंटर में एक कांस्टेबल घायल हैं. शहीद जवान का नाम कॉन्स्टेबल शिव नारायण मीणा है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. ओरछा मार्ग पर आमदई शिव मंदिर के पास सड़क पर ही ये वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का दौरा इस इलाके में है. इस के मद्देनजर जवान रोड-ओपनिंग कर रहे थे, तभी शिव मंदिर के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की तरफ से भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया.

जानकारी मिली है कि विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से निकल कर ओरछा पहुंचे, उनके आमदई से गुजरने के बाद ये मुठभेड़ हुई है. ओरछा को एक तरह से अबूझमाड़ का गेट माना जाता है. अबूझमाड़ के बीहड़ को नक्सलियों का सुरक्षित इलाका माना जाता है.

पढ़ेंःपेगासस जासूसी: कांग्रेस 22 जुलाई को करेगी राजभवन का घेराव, डोटासरा बोले- मोदी सरकार ने किया राष्ट्रद्रोह

ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि के इस इलाके में दौरे को नक्सली पसंद नहीं करते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लाल आतंक ने आम लोगों को निशाना बनाने और दहशत कायम करने की कोशिश की है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details