करौली. जिले में इन दिनों सर्दी अपने परवान पर है. सुबह घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर चलने से ठंड और बढ़ गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सर्दी का सितम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी सर्दी के तेवर और तीखे हो गए. तापमान 4 डिग्री पर आ टिका. लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने के जतन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सुबह से छाया घना कोहरा दोपहर तक छाया रहा. जिससे वाहनों की रफ्तार मंद हो गई. वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर धीमी गति से गुजरना पड़ा. कोहरा छाए रहने से शहर में शीतलहर का दौर जारी रहा. सर्दी के चलते पशु-पक्षी भी बेचैन हो रहे हैं. दिन भर धूप नहीं निकलने से सर्दी से निजात नहीं मिल रही है. कड़ाके की सर्दी का असर बाजार में भी नजर आ रहा है.