करौली. जिले के धुलवास गांव के निवासी दुष्कर्म के आरोपी रामखिलाड़ी मीणा की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. तहसीलदार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि मंगलवार को ग्रामीणों ने सपोटरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गांव के रामखिलाड़ी मीणा के शव को गांव मंगवाने और मृतक के भाई पर लगे मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने एवं दोषी पुलिस कर्मी व झुठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन के संकेत भी दिए है.