राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: न्यायिक अभिरक्षा के दौरान दुष्कर्म के आरोपी की मौत...ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग - एसएमएस अस्पताल में मौत

करौली जिले के धुलवास के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार से मिलकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायिक अभिरक्षा में हुई गांव के रामखिलाड़ी मीणा की मौत पर शव को गांव मंगवाने और मुकदमे में निष्पक्ष जांच एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

न्यायिक अभिरक्षा के दौरान दुष्कर्म के आरोपी की मौत

By

Published : Aug 6, 2019, 10:49 PM IST

करौली. जिले के धुलवास गांव के निवासी दुष्कर्म के आरोपी रामखिलाड़ी मीणा की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. तहसीलदार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

न्यायिक अभिरक्षा के दौरान दुष्कर्म के आरोपी की मौत पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की

बता दें कि मंगलवार को ग्रामीणों ने सपोटरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गांव के रामखिलाड़ी मीणा के शव को गांव मंगवाने और मृतक के भाई पर लगे मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने एवं दोषी पुलिस कर्मी व झुठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन के संकेत भी दिए है.

पढ़े- मौज मस्ती में हैं फारूक, बंदूक रख कर नहीं ला सकते संसद : अमित शाह

बताया जा रहा है कि रामखिलाड़ी मीणा एक दुष्कर्म के आरोप में जिला कारागृह में सजा काट रहा था. जिसकी 4 अगस्त को अचानक तबीयत खराब होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई तथा अस्पताल आकर शव ले जाने के लिए कहा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details