हिंडौन सिटी (करौली).आरटीई की पुनर्भरण राशि का समय पर भुगतान करने की मांग को लेकर निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को सौंपा.
आरटीई की पुनर्भरण राशि समय पर नहीं मिलने पर निजी स्कूल संचालकों ने दिया ज्ञापन निजी शिक्षण संस्थान के संचालक के.के चौधरी और रवि दत्तात्रेय ने बताया कि शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में निशुल्क पढ़ाये जा रहे 25 प्रतिशत बालकों की प्रति वर्ष प्रति छात्र फीस पुनर्भरण की यूनिट कास्ट पिछले कई सत्रों से लगातार कम कर रही है. जबकी महंगाई बढ़ती जा रही है. साल 2015-16 में प्रति छात्र यूनिट कोस्ट 17852 थी, जो कि सत्र 2019 -20 में घटाकर 10589 कर दी गई है.
पढ़ेंः हिंडौन और श्रीगंगानगर के स्टुडेंट्स ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में निकाली रैली
उन्होंने बताया कि विभाग की और से आरटीई के तहत अध्ययनरत छात्रों की पिछले सत्रों की पुनर्भरण राशि का भुगतान आज तक लम्बित है. जो शिक्षा विभाग की ओर से बनाये गए नियमों का उल्लंघन है. इस पर निजी शिक्षण संस्थानों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरटीई के तहत मिलने वाली पुनर्भरण राशि का समय पर भुगतान करने की मांग की. इस मौके पर रवि दत्तात्रेय, पुरषोतम, मनीष, नीरज आदि काफी संख्या में निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक मौजूद रहे.