राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के राहत कैंप में आया पत्नी दिलवाने का प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण विभाग को निपटारे के निर्देश - समाज कल्याण विभाग को निपटारे के निर्देश

अशोक गहलोत सरकार में पंचायती राज्य मंत्री रमेश चंद मीणा के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा इलाके में मंहगाई राहत कैंप में एक 35 वर्षीय बौने ने अकेलापन महसूस होने की पीड़ा जाहिर करते हुए करौली में नायब तहसीलदार को पत्नी उपलब्ध करवाने की मांग का प्रार्थना पत्र सौंपा है.

karauli dearness relief camp
करौली के राहत कैंप में आया पत्नी दिलवाने प्रार्थना पत्र

By

Published : Jun 17, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 10:39 PM IST

करौली. राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए अशोक गहलोत सरकार इन दिनों प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगा रही है. इन महंगाई राहत शिविर में महंगाई से निजात पाने के लिए लोग जहां फ्री रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. वहीं अपनी अनूठी मांगों को लेकर भी प्रशासन के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंप रहे हैं. यह तीसरा अवसर है, जब महंगाई राहत कैंप में किसी व्यक्ति ने पत्नी दिलवाने का प्रार्थना पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ेंःJhalawar Dearness Relief Camp: युवक ने दुल्हन ढूंढ़ने का दिया प्रार्थना पत्र, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

शिविर प्रभारी ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कियाः दरअसल कुछ दिन पहले दौसा जिले के सिकंदरा पंचायत समिति में एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर पत्नी दिलवाने की मांग की थी. ठीक ऐसा ही एक मामला राजस्थान सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा इलाके में देखने को मिला है. जहां एक 35 वर्षीय बौने व्यक्ति ने अकेलापन महसूस होने की पीड़ा जाहिर करते हुए नायब तहसीलदार को पत्नी उपलब्ध करवाने की मांग का प्रार्थना पत्र सौंपा है. आश्चर्य की बात यह है कि शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार यादराम धाकड़ ने बौने व्यक्ति का प्रार्थना पत्र स्वीकार भी कर लिया और समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक को मामले का निपटारा करने के निर्देश दे डाले.

ये भी पढ़ेंःगजब डिमांडः सरकार के कैंप में पहुंचकर व्यक्ति ने दिया प्रार्थना पत्र, लिखा-अकेला हूं पत्नी उपलब्ध कराएं

सुंदर सुशील धर्मपत्नी की मांगः सपोटरा विधानसभा की ग्राम पंचायत अमरगढ़ में चल रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन 35 वर्षीय बौने व्यक्ति ने नायब तहसीलदार यादराम धाकड़ को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. प्रार्थना पत्र में लिखा हुआ है कि मैं मीठया माली पुत्र हजारी माली निवासी अंडेल (गोपालपुरा) अमरगढ़ का मूल निवासी हूं. मेरी उम्र 35 वर्ष है. मैं काफी वर्षों से अकेलापन महसूस कर रहा हूं. इसलिए मुझे सुंदर व सुशील पत्नी दिलवाने की कृपा करें. प्रार्थना पत्र को पढ़कर नायब तहसीलदार यादराम धाकड़ ने मीठया माली की मांग जायज मानते हुए तनिक भी देर नहीं लगाई और शिविर में उपस्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक पवन कुमार गुप्ता को मामले का निपटारा करने के निर्देश जारी कर दिए.

पत्र बना चर्चा का विषयःनायब तहसीलदार यादराम धाकड़ ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में एक बौना व्यक्ति पत्नी दिलवाने की मांग का प्रार्थना पत्र लेकर आया था. जिसको स्वीकार करते हुए समाज कल्याण विभाग को मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं. महंगाई राहत शिविर में पत्नी दिलवाने की मांग का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ लोगों में प्रार्थना पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार से सरकार महंगाई राहत शिविर में पत्नी दिलवाने लग जायेगी तो शिविरों में कुंवारे लड़कों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी.

Last Updated : Jun 17, 2023, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details