करौली.हिंडौन सिटी में शनिवार दोपहर पोस्टऑफिस में कार्यरत पोस्टमैन की लापरवाही का मामला सामने आया. बिना डाक पहुंचाए डाक प्राप्ति कन्फर्म कर दी. इस बात की जानकारी जब कस्टमर आनंद विहार निवासी हरिमोहन को मिली, तब उसने पोस्टमास्टर को इस मामले की जानकारी दी. मामले में पोस्टमास्टर की ओर से ढील बरतने पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामले की जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई.
बिना डाक पहुंचाए पोस्टमैन ने किया रिसिव्ड कन्फर्म यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में, गवर्नर ने किया हवाई सर्वेक्षण
पीड़ित हरिमोहन ने बताया कि मेरी बेटी ने आठ अगस्त को बैंगलोर के स्पीड पोस्ट से पार्सल आनंद विहार हिंडौन पते पर भेजा. लेकिन आज तक मुझे स्पीड़ पोस्ट नहीं मिली. जिसके बाद मैंने स्पीड पोस्ट के आई वी आर नम्बर को इंटरनेट पर सर्च किया. उसमें 14 अगस्त को डिलेवर होना बताया . उसके बाद इसकी जानकारी मैंने डाकघर में पोस्टमास्टर को दी. पोस्टमास्टर ने स्पीड पोस्ट चेक करके कहा कि ये डाक यहीं है. आप साइन करके इसे प्राप्त कर लीजिए. इस मामले को कोतवाली थाने में दर्ज कराया है. पुलिस से मामले की जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.
पोस्टमास्टर नरेश शर्मा ने बताया कि ये पोस्टमैन की गलती के कारण हुआ है. अभी पोस्टमैन अवकाश पर है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उच्च अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया जाएगा.