राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में लाखों रुपये का गुटखे से भरा ट्रक जब्त - Karauli Police News

करौली जिले के सूरौठ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के गुटखा-तंबाकू से भरे वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है.

By

Published : Oct 6, 2019, 6:25 PM IST

करौली. जिले के सूरौठ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान लाखों रुपये के गुटखा और तंबाकू से भरे वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है.

लाखों रुपये का गुटखे से भरा ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

सूरौठ थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया की गश्त के दौरान उतरप्रदेश के आगरा की तरफ से लाए जा रहे एक ट्रक में लाखों रुपए के गुटखा-तम्बाकू को सूरौठ थाने के टोल नाके के पास जप्त किया गया है. मामले को लेकर करौली मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. थाना अधिकारी ने बताया की ट्रक टोल नाके के पास खड़ा था. जब पुलिस ने ट्रक कि जांच की तो उसमें गुटखा और तंबाकू ट्रक के ऊपर तक ओवरलोड था.

पढ़ेंःकरौलीः प्लास्टिक ना-बाबा-ना के नारों के साथ रैली निकाल दिया संदेश

फिलहाल ट्रक को 102 धारा के तहत जप्त किया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मामले में करौली मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि जानकारी मिलते ही चिकित्सा अधिकारियों की टीम को टोल नाके के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें की 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सरकार ने प्रदेश भर में गुटखा और तंबाकू को प्रतिबंध किया है, मगर गुटखा कारोबारी चोरी छुपे दूसरे राज्यों से राजस्थान में गुटखा, तम्बाकू ला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details