करौली. बुधवार को करौली पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए गरीब लोगों में कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित किए गए. जिसके अंतर्गत पुलिस अब तक पुलिस ने 50 महिला पुरुषों में गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं.
थानाअधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया की गरीब और असहाय लोगों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 110 कंबल, जैकेट और जर्सी लाई गई. जिनमें से अभी तक 50 महिला- पुरुषों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा चुका है. शेष बचे कपड़ों को रात्रि में पुलिस के जवान गांव-गांव में जाकर जरूरत मंद लोगों में कंबल और जर्सी वितरित करेंगे.
करौली पुलिस ने गरीबों में बांटे गर्म वस्त्र पढ़ें: खबर का असर: सरकार के स्पेशल गिरदावरी का आदेश अब 98 गांवों के लिए जारी
सुबह से ही पुलिस द्वारा गरीब लोगों को बुलाकर थाने में जर्सी, कंबल और जैकेट वितरित किए जा रहे हैं. जिससे भीषण सर्दी के चलते लोगों को कुछ राहत मिल सके. एसपी अनिल कुमार के आदेशानुसार पुलिस द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है. जिसमें समस्त मंडरायल पुलिस थाने के जवानों के सहयोग से लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण आयोजन किया गया है. इस दौरान असहाय गरीब लोग भी भीषण सर्दी में ऊनी कपड़े मिलने से खुश नजर आए. इस मौके पर पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद रहा.