करौली. जिले की श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान के अनेक जिलों सहित हरियाणा राज्य में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हिस्ट्रीशीटर मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है.
मुकेश मीणा के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं.पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार सहित जिन्दा कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ में जुटी है.
श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद और सर्किल ऑफिसर किशोरीलाल के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया है.
सोमवार को सहायक उपनिरीक्षक गोटेलाल और गठित टीम को थाना क्षेत्र में मुखबीर से सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर मुकेश मीणा किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में शिव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सामने खड़ा है. सूचना पर तुरंत सहायक उप निरीक्षक गोटेलाल और पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस को देखते ही मुकेश मीणा ने भागने की कोशिश की.