राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Operation Flush Out by Karauli Police : करौली पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रुपए मूल्य की स्मैक, तीन तस्कर गिरफ्तार

करौली के कुडगांव थाना पुलिस ने 10 लाख रुपए मूल्य (Drugs worth 10 lakh captured by Karauli police) की 90 ग्राम स्मैक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से दो मोटरसाइकिल और 13850 रुपए की नकदी भी बरामद की गई है.

karauli police arrested smugglers
करौली पुलिस ने गिरफ्तार केिए तस्कर

By

Published : Dec 5, 2021, 9:26 PM IST

करौली. कुडगांव थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बारां जिले के एक ड्रग्स तस्कर सहित तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करों से 90 ग्राम स्मैक सहित 13850 रुपए नकद और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक जप्त ड्रग्स का अन्तरराष्ट्रीय मूल्य 10 लाख रुपए (Drugs worth 10 lakh captured by Karauli police) बताया गया है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘Operation Flush Out’ के तहत तस्करों को पकड़ा है. इस अभियान में साईबर सेल, थानाधिकारी कुडगांव व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चौडा गांव के रहने वाले मुख्य तस्कर सुदेश उर्फ भीम मीना पुत्र हरिप्रसाद निवासी, पुष्पेन्द्र पुत्र मुरारीलाल माली एवं केवल पुत्र तखत सिंह मीना निवासी बामनखो थाना हरनावदा साहजी जिला बारां को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Jhalawar Police in Action: 4 पिस्टल, 8 देशी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

तस्करों से कुल 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और नकद 13 हजार 850 रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है, कई अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है.

पढ़ें:Robbery Case In Jaipur : स्कूटी की टक्कर से बेहोश हुआ व्यक्ति, होश आने पर गायब मिले 30 लाख के जेवर

आपको बता दें कि करौली में पिछले कई दिनों से अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन काफी बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details