राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, दो युवतियों सहित चार गिरफ्तार - करौली पुलिस की कार्रवाई

करौली पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए होटल संचालक सहित दो युवती और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. और भी कई मामले के खुलासे की संभावना है.

four people arrested in Prostitution, करौली पुलिस की कार्रवाई
देह व्यापार का भंडाफोड़

By

Published : Feb 18, 2021, 11:02 PM IST

करौली. करौली पुलिस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक होटल पर देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए होटल संचालक सहित दो युवती और तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

देह व्यापार का भंडाफोड़

पढ़ें:डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर गैंगरैप का मामला, 4 दोषियों को 20-20 साल की सजा

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुखबिर से करौली शहर के होटलों में देह व्यापार की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए करौली डीएसपी मनराज मीणा एवं डीएसटी और महिला थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गुरुवार को पुलिस टीम ने होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया तो पुलिस को नवीन कृषि उपज मंडी के सामने स्थित होटल सालोत्री में दबिश के दौरान एक कमरे में कुछ युवक व युवती संदिग्ध हालत में मिले. पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन उन्हें दबोच लिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल में संदिग्ध हालत में मिली दो युवतियों की पहचान नई दिल्ली निवासी के रूप में हुई है. वहीं होटल में वेश्यावृत्ति करने आए युवकों की पहचान दुष्यंत उर्फ भरत निवासी गडरपुर चौराहा थाना निहाल गंज धौलपुर, अरुण निवासी आडीहुडपुरा थाना सदर करौली, भूपेंद्र निवासी आडीहुडपुरा थाना सदर करौली, और होटल संचालक राकेश शर्मा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. देह व्यापार में लिप्त युवतियों ने बताया कि होटल संचालक राकेश शर्मा करौली के बुलावे पर देह व्यापार के लिए आई थीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य होटलों पर भी जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details