करौली.पुलिस ने सक्रिय दिल्ली की जेबकतरा गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को गिरफ्तार किए गए गिरोह के मुखिया सहित 6 लोगों के कब्जे से चुराए गए पर्स, मोबाइल और एटीएम बरामद किए हैं. सभी गैंग के सदस्य दिल्ली, बिहार, उतरप्रदेश और हरियाणा के निवासी हैं.
टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरी, चेन स्नैचिंग जैसी वारदातें हो रही थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर जेबकतरा गैंग को मेहंदीपुर बालाजी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. ये जेबकतरे मेहंदीपुर बालाजी में आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चोरी करते थे. साथ ही चेन स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देते थे.