करौली.पुलिस की एडीएफ टीम ने एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसके चलते उन्होंने दो हजार के इनामी डकैत देशराज गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डकैत से एक लोडेड 315 बोर बंदूक और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि डकैत के खिलाफ करौली के तीन थानों में हत्या का प्रयास, फिरौती, चोथवसूली, डकैती, मारपीट के कई संगीन मामले दर्ज हैं.
इनामी डकैत देशराज गुर्जर गिरफ्तार एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को कुख्यात दस्यु बैजू उर्फ बैजनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य दो हजार रुपये का इनामी डकैत देशराज पुत्र सुबे सिंह जाति गुर्जर निवासी मुरीला थाना मंडरायल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर व जिंदा कारतूस भी बारामद किये हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एनडीएफ टीम के प्रभारी रामनाथ सिंह गुर्जर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बैजू उर्फ बैजनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य डकैत देशराज गुर्जर हथियार सहित किसी संगीन वारदात को अंजाम देने वाला है.
सूचना पर एडीएफ टीम ने औंड पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान डकैत देशराज को दबोच लिया. एसपी ने कहा कि डकैत की तलाशी में एक लोडेड अवैध देसी कट्टा बन्दूक, 315 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद कर दस्यु को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि डकैत के खिलाफ करौली के तीन थानों पर तीन संगीन मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, फिरौती, चौथ वसूली, उद्यापन, मारपीट, अवैध हथियार के मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें-हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी पर करौली पुलिस अधीक्षक की ओर से दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. एसपी ने कहा कि डकैत देशराज गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों को नगद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.