राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : हनी ट्रैप गैंग के फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...कई खुलासे होने की उम्मीद - Honey trap gang absconding accused arrested

करौली में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हनी ट्रैप गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है. आरोपियों से कई मामलों के खुलासे होने की संभावना है.

हनी ट्रैप गिरोह फरार आरोपी गिरफ्तार,  हनी ट्रैप मामला करौली पुलिस कार्रवाई,  Karauli Honey Trap Gang Arrested,  Honey trap gang absconding accused arrested,  Honey Trap Case Karauli Police Action
हनी ट्रैप गिरोह के फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 7:04 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हनी ट्रैप गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों से कई मामलों के खुलासे होने की संभावना है.

बता दें माह अगस्त 2020 में हनी ट्रैप गैंग की एक नाबालिग बालिका ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर तीन अन्य जनों के साथ एक युवक का अपहरण किया था. पुलिस में हनी ट्रैप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गैंग की मुख्य आरोपी महिला को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस ने शुक्रवार को हनी ट्रैपिंग के दो अन्य आरोपी हुक्मराज पुत्र धनपाल मीणा निवासी तलावका और बलराम उर्फ बल्ली पुत्र गोरधन मीणा निवासी बख्शी का पुरा राजौर थाना कैलादेवी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला

पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल मीणा ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की मुख्य महिला सरगना प्रकाशी मीना और उसके सहयोगी हल्के मीना निवासी सेंगरपुरा के गिरोह ने अतेवा के एक युवक को जाल में फांसा था. युवक को मोबाइल पर दो-तीन माह नाबालिग बालिका से बात करवाई गई. इसके बाद युवक को बरवासन माता मंदिर के पास जंगल में बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया.

युवक को छोड़ने के बदले गैंग ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बाद में अपहरणकर्ताओं से 8 लाख रुपये में युवक को छोड़ने का सौदा हुआ. अपहरण किए गए युवक के भाई पुष्पेंद्र प्रजापत ने 21 जुलाई 2020 को सपोटरा थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई. इस पर कार्रवाई करते हुए सपोटरा पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया.

पढ़ें-जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

मामले में सपोटरा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना प्रकाशी मीणा और मुनिराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया. गैंग में शामिल एक नाबालिक बालिका को निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से नाबालिक बालिका को बालिका सुधार गृह भरतपुर भेज दिया गया. लेकिन हनी ट्रैप गिरोह के अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. जिसकी सपोटरा पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सपोटरा पुलिस ने गैंग के दो अन्य आरोपी हुक्मराज और बलराम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details