करौली. जिले की मासलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पिछले दिनों हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से लूट के सामान को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ मे जुटी हुई हैं, जिसमें और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.
मासलपुर थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 8 जून को गढ़मंडोरा निवासी आकाश पुत्र रमेश ने थाने में उपस्थित होकर एक मोटरसाइकिल पर मोबाइल लूट की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि उसका भतीजा अरुण रोजाना की तरह 8 जून को सुबह गढ़मंडोरा के जंगलों में बकरी चराने गया था. वह और भतीजा संदीप भतीजे अरुण को खाना और पानी देने के लिए मोटरसाइकिल से गढमंडोरा के जंगलों में जा रहे थे, तभी जंगल के रास्ते में भैरवनाथ की खो से पहले 3 व्यक्ति खड़े हुए मिले.
उन्होंने मोटरसाइकिल रुकवाकर भैरवनाथ की खो का रास्ता पूछा तो उन्हें रास्ता बता दिया, लेकिन एक आदमी मेरी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठ गया. उनसे मना किया तो वह मारपीट करने लग गए और जेब में रखे हुए टच स्क्रीन के मोबाइल को जबरदस्ती छीन लिया और मोटरसाइकिल को छीन कर फरार हो गए.
पढ़ें-डॉ. अशोक पानगड़िया के जाने से लोगों में शोक की लहर...जानिए दिग्गजों ने कैसे किया याद
थानाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में वृताधिकारी मनराज मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. शुक्रवार को गश्त के दौरान आरोपी नंदकुमार निवासी खनपुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर और गजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पोखरपुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पुछताछ में जुटी हुई हैं. जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
390 अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
390 अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जयपुर के जोबनेर थाना पुलिस ने शराब माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल सहित आठ पेटी शराब कार्टून बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के पव्वों की कीमत करीब 23 हजार 400 रुपए बताई जा रही है.
खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त
खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त प्रतापगढ़ में वन विभाग की ओर से सीतामाता अभयारण्य में गश्त के दौरान खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप पकड़ी है. वहीं पिकअप चालक अंधेरे में जंगल में भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है.