करौली.जिले के बालघाट इलाके मे शनिवार को पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ने के साथ शराब बनाने की मशीन और सामग्री को जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की कार्रवाई को देख तस्कर मौके से फरार हो गया.
टोडाभीम डीएसपी फूलचंद मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बालघाट क्षेत्र के गांव कटारा अजीज एवं लपावली में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है, जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी..
डीएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, जहां पुलिस के भारी जाप्ते को देखकर शराब तस्कर भाग गए. पुलिस ने उनके कब्जे से 23 अवैध शराब के कार्टून, 2 अवैध शराब बनाने वाली मशीन, 150 लीटर स्प्रिट, रैपर ,बारदाना इत्यादि शराब बनाने में उपयोग आने वाली सामग्री जब्त की है.
झालावाड़ : मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी....पुलिस ने 2000 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट की
भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद प्रदेश भर की पुलिस अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में झालावाड़ में जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुड़ा गावडी के जंगल में 2 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब वाश नष्ट की. 500 किलो महुआ और 400 किलो गुड़ भी नष्ट कर दिया गया.