राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत को करौली के लोगों ने दी श्रद्धांजलि - पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत की मृत्यु

राजस्थान के पूर्व मंत्री और कबड्डी संघ के अध्यक्ष व करौली से तीन बार विधायक रहे जनार्दन सिंह गहलोत के आकस्मिक निधन के अवसर पर शहर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य लोगों ने पूर्व मंत्री के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए.

former minister Janardan Singh Gehlot
जनार्दन सिंह गहलोत को करौली के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 30, 2021, 9:21 PM IST

करौली.जिले से तीन बार विधायक रहे जनार्दन सिंह गहलोत के आकस्मिक निधन के अवसर पर शहर के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में शहर के गणमान्य लोगों ने पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए.

राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण कुमार सारस्वत ने बताया कि राजस्थान के कद्दावर नेता और राज्य में खेलों के मसीहा करौली के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को करौली के माथुर स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में गहलोत के चित्र पर शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ें:करौली में ADGP ने कोरोना महामारी का लिया फीड बैक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

साथ ही करौली से जुडी उनकी भावनाओं को व्यक्त किया गया. इस दौरान जुम मीटिंग से जुडकर अपने प्रिय नेता को भारतीय ओलंपिक संंघ के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा और देश विदेश के सभी खेल प्रशासकों, कबड्डी परिवार से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर समाजसेवी बबलू शुक्ला, जिला कबड्डी सचिव अब्दुल जब्बार, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सारस्वत, फुटबॉल संंघ के सचिव आसिफ खान, के. के. सारस्वत, व्याख्याता आशीष कौशिक, मनोज चतुर्वेदी के अलावा खेल संघों से जुड़े लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि जनार्दन गहलोत युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ लगभग 20 साल तक प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और उपाध्यक्ष रहे. साथ ही वे करौली से तीन बार 1980, 1990 व 1998 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए. गहलोत ने करौली में राजनीतिक हालातों को बदल दिया था. वे अलग प्रकार की राजनीति करते थे. गांव से लेकर ढाणियों तक उनकी गहरी पकड़ थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details