हिंडौन सिटी (करौली). सदर थाना क्षेत्र के खेडीशीश के सती माता मंदिर के पास से मंगलवार को एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ कर रही है.
15 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर खेडीशिश के सती माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने की फिराक में था.
पढ़े: प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में दूसरे दिन भी चाकसू में विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन जारी
वहीं आरोपी पर कारवाई करते हुए एएसआई भवानी सिंह, हैडकांस्टेबल यूनुस खान, रामराज, ऋषिदेव की टीम गठित कर मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को खेड़ीघाटम निवासी गोविंद पुजारी बताया है. तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.