राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सांसद ने जताई नाराजगी, बोले - सच्चाई सामने लाउंगा - करौली धौलपुर सांसद

हिंडौन सिटी में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर की गई प्रेस वार्ता में करौली-धौलपुर से सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि सर्किल निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की आवाज संसद में उठाई जाएगी और क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर कार्य किया जाएगा.

हिंडौन सिटी में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे सांसद

By

Published : Jul 28, 2019, 7:25 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली).रविवार को जिले के हिंडौन सिटी भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि हिंडौन नगर परिषद कि ओर से शहर में बनाये गए सर्किलों में लगी लागत की आवाज को संसद में उठाया जाएगा. साथ ही राज्य की सत्ता रूढ़ सरकार से जांच कराने की मांग की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रेस वार्ता के दौरान करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि हिंडौन नगर परिषद कि ओर से कराए जा रहे शौचालय और सर्किल निर्माण कार्यों की शिकायत मिली है. हिंडौन नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को संसद में उठाया जाएगा. शहर में सीवरेज निर्माण कार्य की भी शिकायत मिली है. इसकी भी जांच कराई जाएगी.

हिंडौन सिटी में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे सांसद

उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर काम किया जाएगा. जिसमे हिंडौन में बाईपास पर बन रहे आरओबी निर्माण और शहर के मुख्य मार्गों पर स्वीकृत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हिंडौन के राजकीय अस्पताल की दशा सुधारने का कार्य किया जाएगा.

संसदीय क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या को दूर करने वाली ईस्टर्न कैनाल योजना को जल्द धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा. क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक प्रत्येक गरीब के घर में छत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details