हिंडौन सिटी (करौली).रविवार को जिले के हिंडौन सिटी भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि हिंडौन नगर परिषद कि ओर से शहर में बनाये गए सर्किलों में लगी लागत की आवाज को संसद में उठाया जाएगा. साथ ही राज्य की सत्ता रूढ़ सरकार से जांच कराने की मांग की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रेस वार्ता के दौरान करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि हिंडौन नगर परिषद कि ओर से कराए जा रहे शौचालय और सर्किल निर्माण कार्यों की शिकायत मिली है. हिंडौन नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को संसद में उठाया जाएगा. शहर में सीवरेज निर्माण कार्य की भी शिकायत मिली है. इसकी भी जांच कराई जाएगी.