करौली. विधायक लाखन सिंह मीना इन दिनों अपने विधानसभा इलाके के दौरे पर हैं. विधायक ने दौरे के दौरान निज निवास पर फरियादियों के अभाव अभियोग सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विधायक को अपनी विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया.
विधायक के निजी प्रवक्ता मजीद खान ने बताया कि विधायक लाखन सिंह ने अपने निज निवास पर फरियादियों के साथ जन सुनवाई की. करौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने विधायक लाखन सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए. लोगों ने खास तौर पर गर्मी के महीनों होने वाली बिजली पानी की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया.