करौली. राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रही है. सरकार के इन 2 साल की वर्षगांठ के अवसर पर करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार के 2 साल बेमिसाल रहे हैं. विधायक ने कहा कि सरकार के इन 2 सालों में करौली विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात, पंचायत समिति की घोषणा के साथ ही पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क में लाखों- करोड़ों रुपये की राशी स्वीकृत करते हुए बहुत सारे विकास के कार्य करवाए है.
साथ ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं. कोरोना संकट में भी सरकार ने सराहनीय कार्य किया है. इसी के साथ विधायक ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा खुद झूठ बोलती है, तो वह दूसरों को भी अपने जैसा समझती है. इस दौरान विधायक ने केंद्र सरकार से ईटीवी भारत के माध्यम से कृषि कानून को वापस लेने की भी मांग की है.
करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के 2 साल बेमिसाल पूर्ण हुए हैं. इन 2 सालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली विधानसभा में वो काम किए हैं, जो पिछले 70 सालों में नहीं हुए. विधानसभा क्षेत्र 70 सालों से पिछड़ा हुआ था, जो काम जरूरी थे, वो काम नहीं हुए. लेकिन इन दो सालों में वो काम हुए हैं.
पढ़ें-Exclusive: गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर क्या बोले ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला
विधायक ने कहा कि सरकार के इन 2 सालों में मासलपुर को पंचायत समिति की सौगात मिली है. मासलपुर पिछड़ा हुआ और डांग इलाका था और वहां पर पंचायत समिति की बहुत आवश्यकता थी. पंचायत समिति को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की और उनको पंचायत समिति की सौगात मिली है. विधायक ने कहा की इसी के साथ मासलपुर इलाका शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था.जिसके बाद लोगों ने मांग की थी. जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री गहलोत से महाविद्यालय खोलने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग को पुरा करते हुए मासलपुर में महाविद्यालय खोलने की सोगात दी है. विधायक ने कहा कि अगर इन दो साल में शिक्षा के क्षेत्र में बात की जाए तो सरकार ने दो स्कूल सेकेंडरी से सीनियर में क्रमोन्नत किए हैं. तीन स्कूल आठवी से दसवीं तक क्रमोन्नत किए हैं. बात की जाए चिकित्सा क्षेत्र की तो विधानसभा क्षेत्र की परीता, कटकड़, पीएचसी को सीएचसी किया गया है.
इसी के साथ दो-तीन स्वास्थ्य केंद्र खोले है और चार पशु स्वास्थ्य केन्द खोले गए है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पूरी की है. विधायक ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को विधानसभा में भी जोर तोर तरीके से उठाया था. विधायक ने कहा कि सरकार ने पेयजल की समस्या को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत हर घर घर नल योजना में 15 योजना स्वीकृत की गई है. 140 के करीब हैडपंप लगाए गए हैं. 20 सोलर पंप लगाए गए है. 6169.76 लाख रुपये की बहुत बड़ी योजना विधानसभा को मिली है.
पढ़ें-अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
विधायक ने कहा कि जहां पिछले 70 सालों से पीने का पानी नहीं था. वहां इस योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया गया है. सरकार ने दो साल में विधानसभा में सड़के भी स्वीकृत की है. उनमे गदका की चोकी से परीता वजीरपुर तक मिली और भी सड़कों के प्रस्ताव भेज रखे है. आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. विधायक ने कहा कि सरकार के इन दो साल के कार्यकाल में बहुत सारे काम हुए हैं. अगर वैसे देखा जाए तो एक साल कोरोना में चला गया. तीन महीने के करीब भाजपा द्वारा सरकार गिराने की साजिश की वजह से खराब हो गया.