राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में विधायक ने किया मासलपुर, परीता CHC का निरीक्षण, एंबुलेंस देने की घोषणा - Announcement of giving an ambulance

करौली विधायक लाखन सिंह ने सीएचसी परीता और मासलपुर का निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने दोनों जगह कोविड वार्ड का उद्घाटन कर एम्बुलेंस देने की घोषणा की.

करौली विधायक का निरीक्षण,  एंबुलेंस देने की घोषणा, Inspection of Masalpur, Parita CHC , Karauli MLA Lakhan Singh Inspection
मासलपुर, परीता CHC का निरिक्षण

By

Published : May 19, 2021, 9:17 PM IST

करौली.जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जनप्रतिनिधि अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में करौली विधायक लाखन सिंह ने बुधवार को सीएचसी परीता और मासलपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाएं देखीं और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

विधायक के निजी प्रवक्ता माजिद खान ने बताया कि विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने करौली विधानसभा क्षेत्र के परीता सीएचसी एवं मासलपुर सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों जगह पर कोविड 19 वार्डों का उद्घाटन किया एवं मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरन्त चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं एवं इलाज के लिए करौली शहर या अन्य जगह जाकर निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेने पडे़. इसके लिए चिकित्सा अधिकारी व्यवस्थाओं में सुधार कर लोगों का सहज रूप से इलाज करें. अगर कोई कमी हो तो अवगत कराएं.

पढ़ें:जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

विधायक ने कहा कि आमजन के इलाज के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने दोनों अस्पतालों को अपनी ओर से दो एम्बुलेंस देने की घोषणा की. उन्होनें चिकित्सा अधिकारियों निर्देश दिए की इस महामारी के दौर में आम जनता को इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिये. विधायक ने बताया कि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए दिन रात लगे हुए हैं उन्होंने प्रदेश के सभी विधायकों को मीटिंग लेकर कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे जिससे आमजन को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो. विधायक लाखन सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा व्यवस्थाओं में ओर सुधार करने के निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश चन्द मीना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जयन्ती लाल मीना मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details