राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विधायक सहित कर्मचारी आए आगे, मास्क और सैनिटाइजर के लिए दी राशि - कोरोना वायरस

कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर निशुल्क वितरण करने के लिए करौली विधायक लाखन सिंह ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पीआरओ धर्मेंद्र कुमार की पहल पर सभी कार्मिकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है.

mask and sanitizer, karauli news , करौली विधायक, करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज
करौली विधायक ने मास्क और सैनिटाइजर के लिए दी राशि

By

Published : Mar 23, 2020, 7:39 PM IST

करौली. कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 27 हो गई है. ऐसे में राज्य सरकार संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जुट गई है. हालात यह है कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति है. ऐसे में वायरस के खिलाफ अब तमाम नेता और कर्मचारी भी आगे आने लगे हैं.

कार्मिकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का लिया निर्णय

बता दें कि सोमवार को करौली विधायक लाखन सिंह ने कोविड- 19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण के लिए स्थानीय विधायक कोष से एक लाख रुपये जारी करने की घोषणा की है. जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव को भेजे गए अनुशंसा पत्र में कार्यकारिणी एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली को बनाया गया है.

विधायक लाखन सिंह ने बताया कि कोरोना विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुकी है. ऐसे में सभी विधायक कोविड-19 से लड़ाई लड़ने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. करौली शहर और गांवों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण करने के लिए स्थानीय विधायक कोष से एक लाख रुपये की अनुशंसा की है. अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो वह भी सहायता की जाएगी.

करौली विधायक ने मास्क और सैनिटाइजर के लिए दी राशि

पढ़ें-राजसमंदः फतेहपुर में पैंथर ने किया ग्रामीणों पर हमला, दो लोग जख्मी

वहीं करौली सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पीआरओ धर्मेंद्र कुमार मीणा की पहल पर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है. पीआरओ धर्मेंद्र कुमार की इस पहल पर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details