करौली. जिलेभर में दीपावली का त्यौहार रविवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली त्योहार के अवसर पर करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने अपने निजी आवास पर नगर परिषद कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर प्रदेश तथा जिलेवासियों को दीपावली की बधाई शुभकामनाएं दी. इस दौरान नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने परिषद के खिलाफ विरोध जताया. विधायक लाखन सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए दीपावली के अवसर पर देश-प्रदेश और करौली विधानसभा क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
नगरपरिषद के सफाई कर्मियों द्वारा विरोध जताने के मामले पर विधायक ने कहा कि यह कार्मिक जो विरोध जता रहे हैं, बिल्कुल सही है. इनको 3-4 महीने से कोई वेतन नहीं मिला है और ना ही बोनस मिला है. और ना ही कोई मिठाई मिली है. नगर परिषद के जो अध्यक्ष है, वह नदारद हैं. यह सभी सफाई कार्मिक मेरे पास आए तो मेरी तरफ से सभी कार्मिकों को मिठाई का वितरण किया गया है. विधायक ने कहा कि सफाई कर्मियों की वेतन की समस्या का समाधान कराया जाएगा. बजट को बढ़ाया जाएगा और समय पर इनके वेतन को दिलवाया जाएगा.