हिंडौन सिटी (करौली).चूरू जिले में सुनील कुमार की हत्या के विरोध में सोमवार को फुले ब्रिगेड हिंडौन की ओर से जिला एसपी के नाम एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चन्द सैनी ने बताया कि 25 अगस्त को चूरू निवासी सुनील कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
जिस के बाद स्थानीय लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. बल्कि स्थानीय थाना अधिकारी ने राजनैतिक दबाब के कारण हत्या का विरोध कर रहे लोगों पर मनगढ़ंत कहानी मुकदमा दर्ज किया.