राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुनील हत्याकांड मामलाः फुले ब्रिगेड हिंडौन ने एसडीएम रीडर को सौंपा ज्ञापन...आरोपियों की गिफ्तारी की मांग - ews of Karauli

चूरू जिले में सुनील कुमार की हत्या के विरोध में सोमवार को फुले ब्रिगेड हिंडौन की ओर से जिला एसपी के नाम एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

Murder of Sunil Kumar, protest against murder, news of Karauli Churu Sunil murder case

By

Published : Sep 9, 2019, 11:31 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली).चूरू जिले में सुनील कुमार की हत्या के विरोध में सोमवार को फुले ब्रिगेड हिंडौन की ओर से जिला एसपी के नाम एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चन्द सैनी ने बताया कि 25 अगस्त को चूरू निवासी सुनील कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

फुले ब्रिगेड हिंडौन ने जिला एसपी के नाम एसडीएम रीडर को सौंपा ज्ञापन

जिस के बाद स्थानीय लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. बल्कि स्थानीय थाना अधिकारी ने राजनैतिक दबाब के कारण हत्या का विरोध कर रहे लोगों पर मनगढ़ंत कहानी मुकदमा दर्ज किया.

पढ़ें-प्रदेश की मंड़ी में भारी उतार-चढ़ाव, जानिए आज मंंडी में क्या रहा खास

जिसके विरोध में सोमवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले में फुले ब्रिगेड की ओर से ज्ञापन सौपे गए. सुनील हत्याकांड मामले से लोगों में रोष व्यपात है. सुनील हत्याकांड मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details