करौली.जिले में विद्यालय स्टाफ के साथ टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने गांव लौट रही एक शिक्षिका का बस रोक कर मारपीट कर अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित शिक्षका ने मंत्री रमेश मीना के करौली निवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
शिक्षिका के अपहरण पर पुलिस ने दिखाई तत्परता पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने कुछ माह पहले नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद वीडियो क्लिप बना ली थी. आरोपी इसके बाद से ही वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण कर रहे थे. रविवार देर शाम हुई अपहरण की घटना की सूचना पर लांगरा और मंडरायल थाना पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर शिक्षिका को चंगुल से छुड़ाया. साथ ही आरोपी को भी दबोच लिया गया है. जिसके बाद पीड़िता ने सोमवार को मंत्री रमेश मीना के निवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें-चूरू: गांधी दर्शन और मानवाधिकार विषय पर लोहिया महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
पीड़ित शिक्षिका ने बताया है कि 30 अगस्त को विद्यालय स्टाफ के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने दौसा गई थी. रविवार को बस से वापस घर लौटते समय मंडरायल करौली मार्ग स्थित खान की चौकी के पास आरोपियों ने बस के आगे पत्थर लगाकर बस रुकवा दी. जिसके बाद बस से युवती को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट और अभ्रदता की.
इस दौरान बस में बैठी सवारियों ने विरोध किया तो, उन्हें भी गाली-गलौच करते हुऐ युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक ने कुछ माह पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था. जिसकी वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है.
यह भी पढ़ें-चूरू: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 14वें दिन भी धरना जारी, कलेक्ट्रेट परिसर के सामने की नारेबाजी
इस घटना को लेकर पीड़िता ने सोमवार को मंत्री रमेश मीना के निवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद मंत्री रमेश मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.