राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः टोल वसूली के विरोध में चौपहिया वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन - Hindaun city news

करौली के हिंडौन सिटी में फैलीपुरा नाके से टोल वसूली को लेकर फैलीपुरा सहित 15 गांवों के लोगों ने मंगलवार को फैलीपुरा स्थित टोल नाके पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने सदर थानाप्रभारी की उपस्थिति में ग्रामीणों की सुलह कराई.

Four-wheeler protesters protest against toll collection, karauli news, करौली न्यूज
टोल वसूली के विरोध में चौपहिया वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 3, 2019, 10:59 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली) जिले के हिंडौन सिटी में फैलीपुरा नाके से टोल वसूली को लेकर फैलीपुरा सहित 15 गांवों के लोगों ने मंगलवार को फैलीपुरा स्थित टोल नाके पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया.

टोल वसूली के विरोध में चौपहिया वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि तय किया गया कि अब फैलीपुरा सहित आसपास के वाहन चालकों को 500 रुपए प्रतिमाह के टोकन कार्ड जारी किए जाएंगे. आरएसआरडीसी की ओर से करौली मार्ग के फैलीपुरा गांव के पास टोल नाका लगाया हुआ है. इस टोल नाके से फैलीपुरा सहित आसपास के 15 गांवों के काफी वाहन चालकों का हर दिन आवागमन होता है. ऐसे में उनसे नाके पर हर बार टोल वसूल किया जा रहा है. इसके विरोध में काफी संख्या में 15 गांवों के वाहन चालक फैलीपुरा के टोल नाके पर एकत्र हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

पढ़ेंःकरौली: एसपी ने की जनसुनवाई, पंचायत चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए की अपील

वहीं 15 गांवों के वाहन चालकों और ग्रामीणों का कहना है कि उनसे टोलवसूली बंद की जाए. टोलवसूली से उन पर अत्याधिक आर्थिक भार बढ़ रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के वाहन चालकों ने अपने सभी वाहन टोल नाके पर खड़े कर दिए. वाहन चालक मानसिंह ने बताया कि उनका गांव पास में ही होने के कारण टोल नाके से हर दिन कई बार निकलना होता है, जिससे बार-बार टोल दिए जाने से उन पर आर्थिक भार पड़ रहा है. इन लोगों का यह भी कहना रहा कि सडक़ क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जबकि आरएसआरडीसी नियमित रूप से टोल वसूली कर रहा है.

पढ़ेंःरेल मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन, की चैन अमन की कामना

विधायक लाखन सिंह मीना ने बताया कि फैलीपुरा नाके से जुड़े कई गांवों के वाहन चालक टोल वसूली की समस्या को लेकर मुझसे मिले थे. इस पर मैने टोल कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर क्षेत्र के वाहन चालकों की समस्या का समाधान करा दिया है. अब क्षेत्र के वाहन चालक 500 रुपए के मासिक शुल्क पर टोल नाके से निकल जाया करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details