राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ बदलाव - मदन मोहन जी मंदिर

26 दिसंबर यानी की गुरुवार को साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के चलते करौली के प्रसिद्ध मदन मोहनजी मंदिर में सेवा पूजा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

A change in the service time of Mohan ji temple, karauli news, करौली न्यूज
मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

By

Published : Dec 22, 2019, 1:20 PM IST

करौली.साल के आखिरी आंशिक खंडग्रास सूर्य ग्रहण के चलते जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र मदन मोहनजी मंदिर में गुरुवार अमावस्या के दिन श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाढा आरती शाम 5.15 बजे होगी. धूप आरती शाम 5:40 बजे, संध्या आरती शाम 6:00 बजे, उल्लई आरती शाम 6:15 से 6:45 बजे तक, शयन आरती रात 7:15 बजे, शयन पट मंगल रात्रि 7.45 बजे होंगे.

पढ़ेंःसरकार 1 साल: 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

वहीं सूर्य ग्रहण के दिन गुरुवार को प्रात: कालीन सेवा समय ग्रहण आरती दोपहर 12:00 बजे, मंगला आरती दोपहर 12:30 बजे, धूप आरती दोपहर 1:00 बजे, शृंगार आरती दोपहर 1:30 बजे. शृंगार पट मंगल दोपहर 2:00 बजे, राजभोग आरती दोपहर 2:45 बजे, राजभोग पट मंगल दोपहर 3:15 बजे होगा. वहीं संध्या कालीन सेवा समय यथावत रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details