राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा, तो सावन में नाच उठा मयूर

करौली जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. सुबह 9 बजे से रुक रुक हुई तेज बरसात बीच बीच मे विराम लेकर शाम तक जारी रही. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया.

करौली में झमाझम तेज बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत

By

Published : Jul 27, 2019, 7:09 PM IST

करौली.जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश से आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश आफत भी लेकर आई. सुबह 9 बजे से रुक रुक हुई तेज बरसात बीच बीच मे विराम लेकर शाम तक जारी रही. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर पानी भर जाने से दुपाहिया वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा. सावन के महीने में बारिश के बाद छाई हरियाली और आसमान में बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया. सुहाने मौसम को देख मयूर भी नृत्य करते नजर आये.

ये भी पढ़ें: बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू

तेज बारिश से सडकों पर पानी भर जाने से दुपाहिया वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं जिले के सपोटरा, करणपुर मे अच्छी बारिश होने से कई गांवो के रास्ते अवरुद्ध हो गये. सपोटरा तहसील के खुबपुर, कुडगाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय मे बाउंड्री नही होने से बारिश का पानी विघालय प्रागंण मे घुस गया. जिससे विघालय तलाब में तब्दील नजर आया. विधार्थियों और शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था में व्यवधान हो गया.

करौली में झमाझम तेज बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत

जिले के मंडरायल कस्बे से गुजर रही चंबल नदी में पानी की आवक होने लगी है. धीरे-धीरे चंबल नदी का जलस्तर बढने लगा है. भारी बारिश के चलते कोटा बांध से 20 हजार क्यूसेक के ऊपर चंबल नदी मे पानी छोड़ा गया. बारिश की अनहोनी के चलते प्रशासन ने चंबल किनारे बसे ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया. हलांकि शहर मे दो दिनों से घने बादल छाये हुए थे, लोग बारिश के लिए तरस रहे थे लेकिन शनिवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.

सावन के सुहाने मौसम में नाच उठा मयूर:
आसमान में छायी काली घटा..और सुहावने मौसम से मयूर भी नृत्य करते नजर आये. सावन के महीने में बारिश के बाद छाई हरियाली और आसमान में बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया. सुहाने मौसम को देख मयूर भी नृत्य करने लगे है. इस दौरान मयूर की सुरीली आवाज भी आमजन के मन को भा ही है. लोग नाचते मयूर को निहारते हुए नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details