राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के लिये कार्यक्रम और दिशा निर्दश किए जारी - District Election Officer Siddharth Sihag

करौली में जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने के लिये कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश जारी किये हैं.

Panchayati Raj General Election,  Karauli latest Hindi news
करौली जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग

By

Published : Feb 13, 2021, 10:43 PM IST

करौली.करौली में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने के लिये कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आगामी आम चुनावों में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में कराया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया गया था. जिसका अद्यतन डेटा बेस के आधार पर तैयार कराकर भौतिक सत्यापन किया जायेगा. मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्तियों की अवधि के दौरान 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम जोड़ने के लिये आवेदन प्राप्त किये जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए प्रपत्र ए-1 को तैयार करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी है, जो कि 1 मार्च 2021 तक अपलोड की जायेगी. 3 मार्च को सूची पर प्रोसेस करते हुए 5 मार्च को चैकलिस्ट डाउनलोड की जा सकेगी. चैकलिस्ट को सत्यापित करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 और संशोधित प्रपत्र ए-1 को तैयार कर 13 मार्च को अपलोड किया जायेगा. इसी दिन प्रोसेस करने, फ्रीज करने और प्रारूप मतदाता सूची को 15 मार्च तक डाउनलोड किया जा सकेगा.

पढ़ें-करौलीः बजरे से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइकसवार महिला की मौत

उन्होंने बताया कि प्रपत्र ए-1 से ई-सूची पर प्रारूप मतदाता सूची डाउनलोड की प्रक्रिया 15 मार्च तक पूर्ण किये जाने का बाद 17 मार्च को प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. इसी प्रकार निर्वाचक नामावलियों का वार्डों और मतदान केंद्रों पर 20 मार्च को पठन, दावे और आक्षेप 26 मार्च को लिये जायेंगे. इसके साथ ही 20 और 21 मार्च को विशेष अभियान के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने एवं संशोधन के लिये आवेदन लिये जायेगे. दावे एवं आक्षेप के निस्तारण की अवधि 5 अप्रैल और पूरक सूचियों की तैयारी 16 अप्रैल तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 19 अप्रैल तक किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details