राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कलेक्टर ने मनरेगा कार्याें का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड - करौली न्यूज़

करौली जिला कलेक्टर ने शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर मनरेगा के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दिए. वहीं मेट को हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

करौली जिला कलेक्टर, Karauli News
करौली जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 14, 2020, 12:02 AM IST

करौली. जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर मनरेगा के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही मेट को हटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि हिंडौन पंचायत समिति की गांवडा मीना में चल रहे तलाई खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद ग्राम पंचायत पालनपुर के गांव कालाखाना में नवीन तलाई निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. साथ ही ग्राम पंचायत कोटरी के गांव मीना दात में चल रहे नवीन तलाई खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा

जिला कलेक्टर के मुताबिक निरीक्षण के दौरान गांवडा मीना में मेट की ओर से कार्य में लापरवाही बरतने पर उसको हटाने के निर्देश दिए. वहीं, ग्राम पंचायत पालनपुर में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने और अपने राजकीय उत्तरदायित्व का निर्वहन सही प्रकार से नहीं करने पर हिंडौन के विकास अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही करौली के जिला परिषद मुख्यालय पर ट्रांसफर करने के निर्देश दिए. इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी को सतर्क रहकर कार्य करने का निर्देश दिया.

मनरेगा मजदूरों से की चर्चा

जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों से चर्चा करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं (जैसे- शीतल जल और छाया इत्यादि) का जायजा लिया. कलेक्टर ने मजदूरों से चर्चा करते हुए बताया कि कार्य करते समय गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी पीते रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

इसके अलावा कलेक्टर ने मजदूरों से कोरोना जैसी महामारी से बचने, बार-बार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने, अपने परिवार का ध्यान रखने, बाहर से आने वालों की सूचना देने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की बात कही. इस दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम सुरेश कुमार यादव, पीआरओ धर्मेंद्र कुमार, विकास अधिकारी लाखन सिंह, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details