करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इस संबंध में जिला स्तर पर भेजी गई सूची के अनुसार कार्य करने एवं अलग से समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारी को ई-मित्रों द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने वालों पर कार्रवाई करने, समस्त ई-मित्रों पर 1 सितंबर से जारी की गई नई रेट लिस्ट को चस्पा करवाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र ही पूर्ण करवाने, बकाया जीएसएस की प्रगति की समीक्षा करने, ढीले तारों को टाइट करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पिछले वर्ष स्कूलों में नामांकन घटने का कारण एवं 10 विद्यालयों में नामांकन घटने का मुख्य कारण क्या रहा, इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आपकी बेटी योजना में लाभार्थियों के आवेदन क्यों नहीं आए, इस संबंध में भी सूचना उपलब्ध करवाने निर्देश दिए.