राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - करौली जिला अस्पताल

करौली शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Karauli district collector visits, Karauli district hospital
करौली जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Apr 22, 2021, 4:01 AM IST

करौली. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद बुधवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कोविड वार्ड सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अचानक से कोतवाली के पास स्थित पुराने जिला अस्पताल में पहुंचे जिला कलेक्टर ने कोविड वार्ड मे जाकर मरीजो से उनके हाल चाल जाने. साथ ही उपचार के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ने रोगियों को नियमित समयानुसार चिकित्सकों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने और दवाई लेने की नसीहत दी.

पढ़ें-ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से की बात

इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में उपचार, दवा, ऑक्सीजन और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने चिकित्सालय में साफ-सफाई, चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी की जानकारी ली. इस दौरान रोगियों को आवश्यक दवा उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई की भी जानकारी ली.

जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओं में और सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिये. इस दौरान कलेक्टर ने अन्य चिकित्सकों और लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को उपचार में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद गुप्ता, समाजसेवी बबलू शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details