करौली.जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने रविवार को मंडरायल उपखंड मुख्यालय का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित 6 से ज्यादा चिकित्सा कर्मचारी नदारद मिले. जिस पर कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाकर सख्त कार्रवाई करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
करौली कलेक्टर ने किया मंडरायल उपखंड का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान करौली जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमा गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की.इस दौरान कलेक्टर ने वार्डो में जाकर मरीजों से अस्पताल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, कलेक्टर ने प्रयोगशाला,पर्ची रजिस्ट्रेशन कक्ष, दवा वितरण का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. करौली कलेक्टर के अचानक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें. सांसद दीया कुमारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक...केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के दिए निर्देश
इसके बाद कलेक्टर कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने चंबल नदी के राजघाट स्थित चम्बल लिफ्ट इंटेक वेल पर पहुंचे जहां परियोजना के पंप बंद मिलने से परियोजना के अधिकारियों को पंपों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार मे जनसुनवाई की.
जनसुनवाई मे लोगों ने कस्बे के बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने, सरकारी विद्यालयों में रिक्त पड़े टीचरों के पदों को भरने,अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने, अधिकारियों को मुख्यालयों पर ठहरने के लिए पांबद करने,आवास योजना, पेंशन, नरेगा संबंधित कार्यों का भुगतान समय पर कराने की मांग की. जिस पर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मंडरायल सरपंच योगेश शर्मा कांग्रेसी नेता महेश मीना, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.