करौली. जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर ने शादी-विवाह के सीजन में आमजन को सजग करने के से उद्देश्य से मंगलवार को कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है. साथ ही पोस्टर बैनर और प्रचार सामग्री का विमोचन किया. कलेक्टर ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
जिले में दिनों दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोरोना जागरूकता पोस्टर-बैनर और प्रचार सामग्री का जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विमोचन किया. साथ ही कोरोना जागरूकता अभियान का भी शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नो मास्क नो एंट्री की अनुपालन एवं हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की.