करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को मंडरायल दौरे पर रहे. इस दोरान जिला कलेक्टर ने मंडरायल के उपकोषाधिकारी कार्यालय और पुलिस थाना लांगरा का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें:पटवारियों की हड़ताल युवाओं के भविष्य पर पड़ रही भारी! 222 पटवार मंडल बंद होने अटका काम
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को पंचायत समिति मंडरायल उपकोषाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस थाना लांगरा का निरीक्षण कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडरायल में भू अभिलेख निरीक्षक पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं लेखा सहायकों की आयोजित बैठक में पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को जल्द पूरा कराने और उनकी यूसी एवं सीसी पंचायत समिति में जमा कराने के निर्देश दिए.
करौली जिला कलेक्टर ने मंडरायल में अधिकारियों को दिए निर्देश जिला कलेक्टर ने सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को तथा 1 जनवरी 2020 को 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वो व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उनके पास चिकित्सीय प्रमाण पत्र है, उनको कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने, सेशन साइट पर ले जाकर वैक्सीनेशन करवाने और इसकी सूचना शाम 5 बजे तक भेजवाने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें:पुलिस पर सवालिया निशान, बेटी के अपहरण का मामला दर्ज नहीं होने से आहत विधवा महिला ने की खुदकुशी
जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फलैगशिप योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करें. उन्होंने जनअधार कार्ड के वितरण से शेष कार्डाें को शीघ्र ही वितरण करने और ई-मित्र कियोस्क, जो जनआधार कार्ड वितरण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौमाल, तहसीलदार भोलाराम बैरवा और महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश्वरी मित्तल सहित कोष, पीडब्लूडी, जलदाय, विद्युत, डीओआईटी, वन उद्यान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.