राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली कलेक्टर ने ETV Bharat से विशेष बातचीत में बताया कैसे किया जा सकता है Corona से मुकाबला..

करौली में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना का संकट गहरा गया है. जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत में बताया कि कोरोना के खिलाफ करौली मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है. आमजन लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखे. अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले. साथ ही घरों में रहकर कोरोना वायरस से अपना बचाव करे.

कोरोना वायरस, कोविड-19, कोरोना संक्रमण
करौली कलेक्टर की ETV Bharat से विशेष बातचीत

By

Published : Apr 12, 2020, 10:37 AM IST

करौली.राजस्थान में कोरोना संक्रमण दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या भी सात सौ के पार हो चुकी है. वहीं करौली से भी तीन जमाती कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में करौली जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है. लोग सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करते हुए अपना बचाव करे.

करौली कलेक्टर की ETV Bharat से विशेष बातचीत

जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि अब तक देश-विदेश सहित जिले के 11 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिले से अब तक भेजे गए 226 सैंपल में से 168 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 58 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. लेकिन जिले के तीन जमातियों कि जयपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिनका जयपुर में ही इलाज जारी है.

पढ़ेंःकरौली: कोरोना संकट की भेंट चढ़ी महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जयंती

जिले में तीनों पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राहत की खबर यह है कि यह तीनों ही शख्स एक माह के अधिक समय से जिले से बाहर हैं. फिर भी एहतिहाद तौर पर उनके घर और आस पड़ोस में चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग कर उनको आइसोलेट किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था है. लोगों को लॉकडाउन में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए डोर-टू-डोर खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी करवाई जा रही है.

सीमाओं को सील किया गया है-

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही समय-समय पर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस काम के लिए कई अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. जो लोगों से समझाइश कर रहे हैं. जिससे किसी व्यक्ति में अगर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है, तो अन्य लोगों में यह वायरस ना फैले.

पढ़ेंःदूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित

जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने में जनप्रतिनिधि, भामाशाह और सामाजिक लोगों का आमजन को पूरा साथ मिल रहा है. जिले में लोगों द्वारा नगद राशि द्वारा सहायता भी की जा रही है. खाघ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन द्वारा भी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के दो राउंड पूरे कर लिए गए हैं.

15 अप्रैल तक तीसरा राउंड भी पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया जाएगा. अगर किसी परिस्थिति में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता है, तो उसका भी प्लान तैयार कर लिया गया है. जिले में सभी अधिकारी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. सभी लोगों के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करवाई जा रही है.

पढ़ेंःपूर्व मंत्री सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा टैंकर लेकर पहुंचे बानसूर

जिला कलेक्टर यादव ने ईटीवी भारत के माध्यम से करौली की जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस की पालना करें, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलें, राशन की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना करें, ग्रामों में चौपालों पर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details