राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः मां की भक्ति में डूबे श्रद्धालु...छप्पन भोग सहित डांडिया नृत्य का हुआ आयोजन - करौली डांडिया का आयोजन

करौली में इन दिनों चारों ओर  शारदीय नवरात्रा पर भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. जगह-जगह भक्तों की ओर पांडल लगाकर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वहीं भक्तों ने मां कात्यायनी स्वरूप दुर्गा मां की पूजा कर माता को छप्पन भोग की प्रसादी लगाकर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया.

Dandiya dance organized,करौली डांडिया का आयोजन

By

Published : Oct 4, 2019, 10:06 PM IST

करौली. जिले में हर जगह शारदीय नवरात्रा की धूम देखने को मिल रही है. भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. जगह-जगह भक्तो की ओर से पांडल लगाकर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भक्तों ने शुक्रवार को मां कात्यायनी के स्वरूप दुर्गा मां की पूजा कर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया.

मां की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

वहीं मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के तत्वावधान में टीका कुंड हनुमान मंदिर पर 18वां मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.. जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों के द्वारा देवी माँ की पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं नवरात्रा के मौके पर छठवें दिन मां कात्यायनी की फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की प्रसादी चढ़ाकर महाआरती की गई.

पढ़ें-देश के 57.3 फीसदी डॉक्टर फर्जी, केंद्र ने स्वीकार की WHO की रिपोर्ट

इस दौरान कमेटी के अशोक पाठक ने बताया की शुक्रवार को मां भगवती की कात्यायनी स्वरूप फूल बंगला झांकी सजाई गई और छप्पन भोग का आयोजन किया गया है. जिसके बाद शाम को महाआरती की गई. उन्होंने ने बताया कि 18 वर्षों से मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है.

बता दें, 29 सिंतबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्री 8 अक्टूबर तक चलेंगे.जिसमे नौ दिन तक देवी मां के अनेक स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी.. रोज शाम को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details