करौली.करौली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
करौली DM ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश - Karauli News
करौली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लेकिन कोरोना पर जीत पाने के लिये आमजन को लॉकडाउन और नियमों की सख्ती से पालना कर सतर्क और जागरूक रहना भी अतिआवश्यक है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने अपील की है कि आमजन कोरोना संक्रमण के खतरे का समझते हुए लापरवाही नहीं बरतें, भीड एकत्रित नहीं करें, बार-बार हाथों को धोयें, मास्क का उपयोग करें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और लॉकडाउन की सख्ती से पालना कर स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें. इस संबंध मे धर्मगुरूओं ने जिला कलेक्टर को नियमों की सख्ती से पालना करने का आश्वासन दिया.
ग्राम पंचायत में करवाया गया सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये ग्राम पंचायत नागल शेरपुर के सरपंच राकेश मीना ने सोमवार को गांव में घर-घर जाकर सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव करवाया जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के खतरे का समझते हुए लापरवाही नहीं बरतें, भीड एकत्रित नहीं करें, बार-बार हाथों को धोयें, मास्क का उपयोग करें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और लॉकडाउन की सख्ती से पालना कर स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें.